{{ मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध }} Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi | Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध | Essay on my favorite game cricket in hindi | Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi | Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi 


Here the essay Topic is "मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध" "Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi" "Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi" "Essay on cricket in hindi Language" "Essay on my favorite game cricket in hindi" according to the Teachers, This Essay topic Is Very Important for Student in its Life so Here are Complete Essay On This Topic, U Can Also find other topic Essay In This Blog..



My favourite game cricket | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट



मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध | Essay on my favorite game cricket in hindi | Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi | Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi 


Here are the many essays on the topic"मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध" "Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi" "Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi" "Essay on cricket in hindi Language" "Essay on my favorite game cricket in hindi" Choose the essay according to your need, therefore all the essay are in the form of small, medium, and long, manner :-


Small Essay :  Mera Priya Khel Cricket | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट | My favorite game cricket


Cricket | क्रिकेट 


वर्तमान समय का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है। बहुत सारे देशों में क्रिकेट लोकप्रिय खेल बन चुका है। सबसे पहले क्रिकेट की शुरुयात ब्रिटेन में हुई थी इसीलिए ब्रिटेन को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है। क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है। हालांकि भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है परन्तु भारत के लोग ज्यादातर क्रिकेट में दिलचस्पी लेते है।Cricket

क्रिकेट खेल की एक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। क्रिकेट मैच तीन प्रकार से खेला जाता है वनडे मैच , टेस्ट मैच और T 20 मैच।  क्रिकेट पिच 22 गज की होती है यहां गेंद फेंकी जाती है इसके दोनों तरफ विकेट गाड़ी होती हैं। ओवर छे गेंदों का होता है यानि के बॉलर को एक ओवर में छे गेंदे फेंकनी होती हैं। क्रिकेट का मैदान अंडाकार स्तिथि में होता है और इसमें हल्का –हल्का घास भी उगा होता है मैदान की अंतिम रेखा को बाउंड्री कहा जाता है खेलने से पहले दोनों टीमों के बीच सिक्के के साथ टॉस किया जाता है जिसमें तय होता है की कौन पहले बैटिंग या बोलिंग करेगा।

क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था यह मैच 15 मार्च 1877 को खेला गया था । हर चार वर्ष के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप होता है जिसमें सभी टीम भाग लेती हैं और भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर अपनी श्रेष्ठा दिखाई थी ।


Medium Essay :  Mera Priya Khel Cricket | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट | My favorite game cricket


आज क्रिकेट भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है । क्रिकेट खेलने और देखने वालों की संख्या यहाँ सबसे अधिक है । यद्यपि क्रिकेट भारत का अपना खेल नहीं है । वास्तव में क्रिकेट इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया आदि देशों की देन है । पहले भारत में हाँकी, बालीबाल, फुटबॉल अधिक लोकप्रिय थे ।

परन्तु धीरे-धीर यहाँ क्रिकेट सभी खेलों को पछाड़ते हुए लोप्रियता के शिखर पर पहुँच गया । क्रिकेट के प्रति लोगों में एक प्रकार का जुनून सा है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब भी भारतीय क्रिकेट टीम का किसी अन्य टीम से मुकाबला होता है, तो यहाँ लोगों का जुनून देखने लायक होता है ।

हॉकी, फुटबॉल आदि खेलों की तुलना में क्रिकेट को मिलने वाली अधिक लोकप्रियता के कारण खोजना तो सम्भव नहीं है । परन्तु यह सत्य है कि क्रिकेट का जादू भारतवासियों के सिर चढकर बोलता है ।
यहाँ 4-5 वर्ष के बच्चे से लेकर 70-80 वर्ष के वृद्ध तक क्रिकेट के दीवाने हैं ।

भारत के गांव हों या शहर, गली मुहल्लों में, खुले मैदानों में, प्रत्येक स्थान पर क्रिकेट का खेल देखा जा सकता है । बच्चों के खिलौनों में क्रिकेट बैट का विशेष स्थान बन गया है । छोटे बच्चों के हाथों में लकड़ी का न सही, प्लास्टिक का क्रिकेट बैट अवश्य देखा जा सकता है ।

स्पष्टत: क्रिकेट को भारत में भरपूर प्रेम मिला है । लेकिन क्रिकेट ने भी भारत को अनेक अवसरों पर सम्मान दिलाया है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त यह खेल भारत के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बंगला देश, जिम्बाब्बे, केन्या, हॉलैण्ड आदि देशों की टीम खेलती हैं और इनसे मुकाबले में भारत ने अनेकों बार विजय प्राप्त की है ।

क्रिकेट इन सभी देशों का प्रमुख खेल है । परन्तु चीन सहित अन्य साम्यवादी देश, जापान, अमरीका आदि देशों में क्रिकेट को पसन्द नहीं किया जाता । मुस्तिम देशों में भी केवल पाकिस्तान और बंगला देश के लोग ही क्रिकेट में रुचि रखते हैं । स्पष्टत: क्रिकेट विश्व के सभी देशों का प्रिय खेल नहीं है । परन्तु जहाँ भी यह खेला जाता है, वहाँ इसके दीवानों की कमी नहीं है ।

विशेषत: भारत में युवा पीढ़ी सिने कलाकार और क्रिकेट खिलाड़ी, इन दोनों से सर्वाधिक प्रभावित है । आज का नौजवान या तो फिल्म का हीरो बनने के सपने देखता है या क्रिकेट का खिलाड़ी । सिने कलाकारों को तो पहले से ही लोगों का प्रेम प्राप्त था । अत: बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ भी अपने उत्पादन के प्रचार के लिए सिने कलाकारों का वर्षो से इस्तेमाल कर रही थीं ।

लेकिन आज क्रिकेट खिलाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण उनका भी कम्पनियों के उत्पादनों के प्रचार में भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है । आज किसी संस्था के द्वारा चंदे के रूप में धन एकत्र करने के लिए भी क्रिकेट खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है ।

जिस प्रकार सिनेमा ने कलाकारों को पृथ्वी के सितारे बनाया, उसी प्रकार क्रिकेट ने खिलाड़ियों को पृथ्वी के सितारे बना दिया है । यही कारण है कि आज की युवा पीढ़ी सिने कलाकार बनना अधिक पसन्द करती है या क्रिकेट खिलाड़ी ।भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते छोटे-बड़े क्रिकेट क्लब भी बन रहे हैं ।

राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ रणजी ट्राफी, दिलीप ट्राफी, विल्स ट्राफी आदि के जरिये राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाता है । स्कूल-कॉलेज स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होता है ।

चमकने वाले सितारे कम ही होते हैं । क्रिकेट सितारा बनने के सपने देखने वाले सभी नौजवानों की चाहत पूरी नहीं होती । परन्तु क्रिकेट का जुनून भारत के बच्चे-बच्चे पर है, इसमें संदेह नहीं है ।



Long Essay :  Mera Priya Khel Cricket | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट | My favorite game cricket

My favourite game cricket | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट


शरीर को स्वस्थ रखने की दृष्टि से खेलों का बड़ा महत्त्व है | खेल किसी भी व्यक्ति के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है | खेलों से शरीर की मांसपेशियां एंव हड्डियां मजबूत बनी रहती हैं एंव रक्त का संचार भी सुचारु रहता है | शरीर को अतिरिक्त आक्सीजन मिलती है और फेफड़े मजबूत होते हैं | इन्हीं सब कारणों से खेल-कूद मेरा प्रिय शौक रहा है | वैसे तो मुझे सभी खेल अच्छे लगते हैं, किन्तु क्रिकेट मेरा प्रिय खेल है | इसका कारण इस खेल की विविधता है | हम अपनी सुविधा और रुचि के अनुसार टेस्ट मैच, एक दिवसीय या फिर ट्वेन्टी-20 मैच का आनंद ले सकते हैं |

क्रिकेट की शुरुआत के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता | इसे भारत के गुल्ली-डंडे के खेल से भी जोड़कर देखा जाता है, किन्तु आधुनिक रूप में जिस नियोजित तरीके से क्रिकेट खेला जाता है, उसका श्रय इंग्लैंड को जाता है | विश्व की एक बड़ी आबादी का यह प्रिय खेल अब लगभग पूरी दुनिया में खेला जाता है |

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट बनने के मूल में मेरा भाई भुवनेश्वर और लब्धप्रतिष्ठित बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं | मेरा भाई भुनेश्वर जहां ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का दीवाना है, वहीँ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के तीनों ही रूपों के लिए सबसे उपयुक्त क्रिकेटर हैं | मेरा भाई पहले अंतर्विश्वविद्यालयी और फिर प्रादेशिक ट्वेन्टी-20 स्पर्धाओं में नाम कमा चुका है | सचिन तेंदुलकर ने तो रनों का ऐसा अंबार खड़ा कर दिया है कि किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए उसका स्पर्श कर पाना मुश्किल है |

इन दोनों ही की रन की भूख बढ़ने के साथ-साथ मेरी रूचि भी क्रिकेट में साथ-साथ बढ़ी है | मुझे जब भी अवसर मिलता है, मैं इन दोनों ही के द्वारा खेले जाने वाले मैचों का मजा ले लेता हूं | सचिन के लिए तो मेरी दीवानगी का यह आलम है कि जब वह खेलते हैं, तो मैं अपने समस्त कार्यों को लम्बित कर देता हूं | भुनेश्वर जहां ट्वेन्टी-20 में सबसे बेहतर प्रदर्शन करता है वहीं सचिन क्रिकेट के विविध रूपों में उनकी मांग के अनुरूप बहुआयामी प्रदर्शन करते हैं | बल्लेबाजी हो या आकस्मिक रूप से मिली गेंदबाजी, वे दोनों ही विधाओं में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हैं | वर्ष 2011 के एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप जीत में सचिन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है |

सचिन तेंदुलकर के अलावा क्रिकेट के कुछ ऐसे अन्य महान खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने क्रिकेट के प्रति मेरी रुचि को बढ़ाया है | इनमें कुछ पुराने तो कुछ नए खिलाडी हैं | पुराने खिलाड़ियों में जहां सुनील गवास्कर, श्रीकांत, संदीप पाटिल, मोहिन्दर अमरनाथ, कपिल देव व रवि शास्त्री के नाम लिये जा सकते हैं, वहीं नए खिलाड़ियों में विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह व विराट कोहली को इसका श्रेय है | कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट के रोमांच को उसके चरम पर पहुंचाने में अथक परिश्रम किया है | खिलाड़ियों की विशिष्ट शैली और उनके अंदाज ने उनके प्रशंसकों की संख्या को भी बढ़ाया है और यही कारण है कि क्रिकेट के विविध रूपों के साथ ही उनके प्रशंसकों की संख्या निरंतर ही बढ़ती जा रही है |

धीरे-धीरे ही सही पर प्रशंसकों के साथ-साथ क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जा रही है | प्रत्येक विश्वकप में एक-दो नई क्रिकेट टीमों का प्रवेश अवश्य हो जाता है | वर्ष 2011 के एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में तो नवांगतुक टीमों ने आश्चर्यजनक परिणाम भी दिए हैं |

हालाँकि कई बार इस खेल में मैच फिक्सिंग के आरोपों ने मुझे क्षुब्ध किया है, किन्तु यदि ईमानदारी एंव खेल भावना से खेला जाए, तो यह मुझे ही नहीं सभी को रोमांचित करता है |

Note :-   कृपया ध्यान दें: इस वेबसाइट का उद्देश्य विद्यार्थियों को नक़ल करना सिखाना नहीं है, बल्क़ि जिन विद्यार्थियों को हिन्दी निबंध लिखने में कठिनाई मेहसूस हो रही हो उनके लिए हैं | विद्यार्थियों से निवेदन है की यहाँ दिए गए निबंदो को पढ़े, समझें और अपने शब्दोँ में खुद से लिखने का प्रयास करें



मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध | Essay on my favorite game cricket in hindi | Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi | Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi 

Here are the many essays on the topic"मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध" "Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi" "Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi" "Essay on cricket in hindi Language" "Essay on my favorite game cricket in hindi" Choose the essay according to your need, therefore all the essay are in the form of small, medium, and long, manner :-

Here the essay Topic is "मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध" "Essay On Mera Priya Khel Cricket In hindi" "Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh in Hindi" "Essay on cricket in hindi Language" "Essay on my favorite game cricket in hindi" according to the Teachers, This Essay topic Is Very Important for Student in its Life so Here are Complete Essay On This Topic, U Can Also find other topic Essay In This Blog..