{{ दोस्ती पर निबंध | सच्ची मित्रता पर निबंध }} Essay on friendship in hindi - Essay on sacchi mitrata in Hindi| Dosti Par Nibandh | Sacchi Mitrata Par Nibandh

{{ दोस्ती पर निबंध | सच्ची मित्रता पर निबंध }} Essay on friendship in hindi -  Essay on sacchi mitrata in Hindi | Dosti Par Nibandh | Sacchi Mitrata Par Nibandh 



Here the essay Topic is "दोस्ती पर निबंध" "Essay on friendship in hindi" or "Dosti Par Nibandh" "Friendship short essay In Hindi" "friendship essay in hindi" "essay on sacchi mitrata in hindi" "essay on true friendship in hindi"  "essay on friendship in hindi language" "sacchi Mitrata par Nibandh" ccording to the Teachers, This Essay topic Is Very Important for Student in its Life so Here are Complete Essay On This Topic, U Can Also find other topic Essay In This Blog..



Saccha Mitra | True Friendship


{{ दोस्ती पर निबंध | सच्ची मित्रता पर निबंध }} Essay on friendship in hindi -  Essay on sacchi mitrata in Hindi | Dosti Par Nibandh | Sacchi Mitrata Par Nibandh 


मित्र के बिना जीवन अधूरा होता है । मित्र जीवन के रोगों की औषधि होती है, इसलिए मित्रता का बहुत महत्व है हर प्राणी घर से बाहर मित्र की तलाश करता है

मित्र जीवन का वह साथी है जो हर बुराई से हमें बचाता है । हमें भलाई की ओर बढ़ाने के लिए साधन जुटाता है । पतन से बचाकर उत्थान के पथ पर लाता है, वह मित्र है । धर्म ग्रंथों में ऐसे ही मित्रों के गुण गाये गये है, अर्जुन-कृष्ण की मित्रता, श्रीकृष्ण-सुदामा कि मित्रता । श्रीराम और सुग्रीव की मित्रता एक पवन सम्बन्ध की सूचक है ।

श्रीकृष्ण ने आपत्ति में पड़े अर्जुन की हर समय सहायता की । श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता लोक प्रसिद्ध है । सुदामा गरीब ब्राह्मण था और प्रभु श्रीकृष्ण राजा थे तो भी श्रीकृष्ण जी ने मित्रता का फर्ज निभाया और सुदामा की मदद की । जीवन का सहारा, दुःख का साथी मित्र बनाते समय लोग बुद्धिमानी से काम नहीं लेते हैं ।

कई बार छली, कपटी आदमी मित्रता की आड़ में अपना मतलब निकालते हैं । ऐसे लोगों से बचना चाहिए । मित्रता के सच्चे भाव को समझना चाहिए । सच्चा मित्र हर सुख-दुःख में साथ देता है । स्वार्थी मित्र संकट के समय साथ छोड़ देते हैं । अतः मित्रता करने में सावधानी बरतनी चाहिए ।
मनुष्य को अपना जीवन बिताने के लिए ईश्वर, माँ-बाप, भाई-बहन और गुरु के अतिरिक्त यदि किसी की जरुरत पड़ती है तो वह है सच्चा मित्र| सभी लोग मित्र नहीं हो सकते| वे केवल साथी और परिचित हो सकते है| हम सभी को एक अच्छे सहयोगी की जरुरत होती है, जिसके साथ हम अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेँ और यह केवल सच्चे मित्र के साथ ही संभव है|

सच्चे मित्र का जीवन में होने अति आवश्यक है| वह जीवन के सुख-दुःख में हमारा साथ देता है| हमारे हित की कामना करता है| वह मुश्किलों में ढाल बनकर हमारी रक्षा करता है| जब हम निराश होते है तो हममें आशा का संचार करता है| हमारे आँसू पोंछकर वह हमें कर्तव्यपथ की और प्रेरित करता है| वह बहुत भाग्यशाली होते है| जिन्हे सच्चा मित्र मिलता है|

Saccha Mitra | True Friendship


आप सच्चा मित्र किसे कहेंगे ? सच्चा मित्र वही है जो सत्यवादी, कर्तव्यनिष्ठ, कार्य कुशल तथा व्यवहार में ईमानदार होता है| उसमें आडम्बर की भावना नहीं होती| उसमें दृढ़ निश्चय, सहिष्णुता और उदारता की भावना होती है| वह कभी भी अपने मित्र को भूलों और दोषों से नाराज होकर उनसे मुँह फेर लेता| वह मित्र की कमियों को बड़े स्नेह से दूर कर लेता है| मित्र के लिए वह तन, मन, धन सभी कुछ न्योछावर कर सकता है| ऐसा मित्र अपने मित्र की प्रगति को देखकर प्रसन्न होता है| उससे ईर्ष्या नहीं करता| वह अपने मित्र के सामने झूठा दिखावा नहीं करता| दूसरों के सामने उसकी नींदा नहीं करता और न ही निंदा सुनना पसंद करता है| अपने स्वार्थ के लिए उसे नुकसान नहीं पहुँचाता या किसी प्रकार का धोखा नहीं देता| अपने और अपने मित्र के बीच धन-दौलत को कभी आने नहीं देता| यदि उसका मित्र गलती करें तो उसकी गलती सुधारने में मदद करें और उसका उचित मार्गदर्शन करें| आपस में किसी प्रकार का रहस्य न रखें और एक दुसरे पर भरोसा व विश्वास रखें| यदि आपके मित्र में ये सभी बातें है तो आप उसे सच्चा मित्र कह सकते हैं|

यह हमारा दुर्भाग्य है कि बदलती परिस्थितियों, बदलते परिवेश और समय परिवर्तन के साथ मित्र की पहचान भी बदलती जा रही है| आज का युग भौतिकवादी और तुलनावादी है| हर इंसान इस युग में आगे निकल जाना चाहता है| आगे जाने के दौड़ में मानवीय गुणों को भूल जाता है| यही कारण है कि वे अपने मित्रों से भी प्रतियोगिता और ईर्ष्या करता है| कभी कभी उसे नुकसान पहुँचाने की कोशिश करता है| सच्चे मित्र का चुनाव बड़ी सावधानी से करना चाहिए| अच्छी तरह से उसे परख कर उस गुणों का परिक्षण कर के सच्चे मित्र का चुनाव कीजिए क्योंकि वह आपके जीवन को सुखमय और मधुर बनाने में अपना बड़ा योगदान देते है|

Note :- कृपया ध्यान दें: इस वेबसाइट का उद्देश्य विद्यार्थियों को नक़ल करना सिखाना नहीं है, बल्क़ि जिन विद्यार्थियों को हिन्दी निबंध लिखने में कठिनाई मेहसूस हो रही हो उनके लिए हैं | विद्यार्थियों से निवेदन है की यहाँ दिए गए निबंदो को पढ़े, समझें और अपने शब्दोँ में खुद से लिखने का प्रयास करें

Quotes For Friendship | दोस्ती | सच्ची मित्रता


एक सच्चा दोस्त तभी आता है जब पूरी दुनिया चली जाती है.

एक सच्ची दोस्ती तभी आती है जब दो लोगो के बीच की शांति आरामदायक होती है.

दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से बढ़कर होता है.

सहिमे सच्चे दोस्तों को ढूँढना बहोत ही मुश्किल है, छोड़ना और भी मुश्किल है और भूलना असंभव है.


ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

जो सबका मित्र होता है,
वो किसी का मित्र नहीं होता है.

{{ दोस्ती पर निबंध | सच्ची मित्रता पर निबंध }} Essay on friendship in hindi -  Essay on sacchi mitrata in Hindi | Dosti Par Nibandh | Sacchi Mitrata Par Nibandh 




Here the essay Topic is "दोस्ती {सच्ची मित्रता} पर निबंध" "Essay on friendship in hindi" or "Dosti Par Nibandh" "Friendship short essay In Hindi" "friendship essay in hindi" "essay on sacchi mitrata in hindi" "essay on true friendship in hindi"  "essay on friendship in hindi language"according to the Teachers, This Essay topic Is Very Important for Student in its Life so Here are Complete Essay On This Topic, U Can Also find other topic Essay In This Blog..