स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | "SWACHH BHARAT ABHIYAN" in Hindi Essay (clean India ) | Swachh Bharat Abhiyan Nibandh in hindi
Here the essay Topic is " स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध" "SWACHH BHARAT ABHIYAN in Hindi Essay" "Swachh Bharat Abhiyan Nibandh in hindi" "Hindi essay on swachh bharat" "swachh bharat essay in hindi" "essay on swachh bharat in hindi" according to the Teachers, This Essay topic Is Very Important for Student in its Life so Here are Complete Essay On This Topic, U Can Also find other topic Essay In This Blog..
![]() |
स्वच्छ भारत अभियान | Swachh Bharat Abhiyan |
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | "SWACHH BHARAT ABHIYAN" in Hindi Essay (clean India ) | Swachh Bharat Abhiyan Nibandh in hindi
![]() |
स्वच्छ भारत अभियान | Swachh Bharat Abhiyan |
What is Swachh Bharat Abhiyan ? | स्वच्छ भारत अभियान क्या है ? - Essay 1
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है, सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मृदला सिन्हा, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, शशि थरूर, अनिल अम्बानी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम जैसी नौ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया कि वह भी स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें और अन्य नौ लोगों को भी अपने साथ जोड़ें, ताकि यह एक श्रृंखला बन जाएं। आम जनता को भी सोशल मीडिया पर हैश टैग #MyCleanIndia लिखकर अपने सहयोग को साझा करने के लिए कहा गया।.
स्वच्छ भारत अभियान | Swach Bharat Abiyan - Essay 2
![]() |
स्वच्छ भारत अभियान | Swachh Bharat Abhiyan |
स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार द्वारा शुरु की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में भारत के लगभग सभी लोगों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और भारत को स्वच्छ बनाने की प्रतिज्ञा की है। स्वच्छता के ऊपर इतना ज्यादा ध्यान अभी तक नहीं दिया जा रहा था, लेकिन स्वच्छ भारत अभियान आने के बाद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता काफी बढ़ गई है।
भारत की प्रगति के लिए भारत का स्वच्छ होना बहुत ही जरुरी है। स्वच्छ भारत में ही भारत के लोग स्वस्थ रह पाएंगे और जब भारत के लोग स्वस्थ रहेंगे तो वह अपनी पूरी ऊर्जा से भारत की उन्नति के लिए काम कर सकेगें। स्वच्छ भारत अभियान शुरु होने से पहले लोग ऐसा मानते थे कि भारत की गलियों, सड़कों और अन्य जगह को साफ करने की जिम्मेदारी सरकार की है। लेकिन इस अभियान के आने के बाद लोगों को स्वच्छ करने की गतिविधियों से जोड़ा गया।
इस अभियान से फायदा यह हुआ कि अब सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारियों की ही नहीं रह गई बल्कि अब जो लोग जहां भी काम कर रहे हैं और जहां भी रह रहे हैं, उन सभी जगहों की सफाई की जिम्मेदारी खुद वह अपने हाथों में लेते हैं। भारत के लोगों को जब इस स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया और वह जब खुद सफाई के कार्यक्रमों में भाग लिए तो उन्हें यह एहसास हुआ कि गंदगी फैलाना कितना आसान है, लेकिन उसे साफ करना उतना ही मुश्किल है। इससे लोगों की आदतें बदली और लोग अब किसी भी तरह की गंदगी फैलाने में हिचकिचाते हैं।
भारत की प्रगति के लिए भारत का स्वच्छ होना बहुत ही जरुरी है। स्वच्छ भारत में ही भारत के लोग स्वस्थ रह पाएंगे और जब भारत के लोग स्वस्थ रहेंगे तो वह अपनी पूरी ऊर्जा से भारत की उन्नति के लिए काम कर सकेगें। स्वच्छ भारत अभियान शुरु होने से पहले लोग ऐसा मानते थे कि भारत की गलियों, सड़कों और अन्य जगह को साफ करने की जिम्मेदारी सरकार की है। लेकिन इस अभियान के आने के बाद लोगों को स्वच्छ करने की गतिविधियों से जोड़ा गया।
इस अभियान से फायदा यह हुआ कि अब सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारियों की ही नहीं रह गई बल्कि अब जो लोग जहां भी काम कर रहे हैं और जहां भी रह रहे हैं, उन सभी जगहों की सफाई की जिम्मेदारी खुद वह अपने हाथों में लेते हैं। भारत के लोगों को जब इस स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया और वह जब खुद सफाई के कार्यक्रमों में भाग लिए तो उन्हें यह एहसास हुआ कि गंदगी फैलाना कितना आसान है, लेकिन उसे साफ करना उतना ही मुश्किल है। इससे लोगों की आदतें बदली और लोग अब किसी भी तरह की गंदगी फैलाने में हिचकिचाते हैं।
स्वच्छ भारत अभियान | Swach Bharat Abiyan - Essay 3
![]() |
स्वच्छ भारत अभियान | Swachh Bharat Abhiyan |
स्वच्छ भारत अभियान जिसे क्लीन इंडिया मिशन या क्लीन इंडिया ड्राइव भी कहते है भारत सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला स्वछता का सबसे बड़ा अभियान है जिसमे भारत के सभी गावों एवं शहरो की गलियों, सड़को एवं शौचालयों को साफ़ करने व् जहाँ कही पर शौचालयों नहीं है वहां नए बनाने का लक्ष्य रखा गया है | भारत के प्रधान मंत्री के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान मे देश की बड़ी बड़ी हस्तिययों को भी जोड़ा गया है जिससे देश के आम नागरिको को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके | स्वच्छ भारत अभियान के लिए क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, योग गुरु बाबा रामदेव, एक्टर कमल हसन, प्रियंका चोपड़ा आदि लोगो को नामित किया गया है जो की समय समय पर अलग अलग कार्यकर्मो के द्वारा देश की जनता को प्रेरित करते रहते है
स्वच्छ भारत अभियान को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गाँधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर 2014 को राजघाट, नयी दिल्ली से शुरू किया था | दुनिया मे यह अभियान सबसे बड़ा सफाई अभियान माना गया है जिसमे लाखो सरकारी कर्मचारी के साथ देश की मशहूर हस्तियां, एनजीओ छात्र संगठन, नेता के साथ आम जनता भी दिल से जुडी हुई है | भारत मे स्वछता अभियान को शुरू करने के पीछे देश की गंदगी हटाने के साथ देश मे शौचालय सुविधाएं उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया है | इसके लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है जिससे की गरीब परिवार के साथ साथ सामुदायिक व् पब्लिक शौचालय का ज्यादा से ज्यादा निर्माण हो सके | इसके लिए सरकार का लक्ष्य 5 साल मे पुरे देश को खुले मे शौच मुक्त बनाना है एवं प्रधान मंत्री जी ने कहा है की हम 2 अक्टूबर 2019 जो की महात्मा गाँधी जी की 150 वी जन्म शताब्दी है तक देश के सभी गावों मे 1.96 लाख करोड़ खर्च करके 20 लाख शौचालय बनवा देंगे|
Conclusion :-
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।
Quotes For Swachh Bharat Abhiyan | स्वच्छ भारत अभियान | Clean India Mission
![]() |
Please make clean india |
अगर आप बिना नहाये ज्यादा दिन तक रहेंगे तो, मक्खियाँ भी आपका साथ छोड़ देंगी।
साफ़ सफाई की परिभाषा है मन की पवित्रता।
साफ़ सफाई और व्यवस्था वृत्ति का मामला नहीं है, यह शिक्षा का मामला है दुसरे महान चीजों की तरह, आपको स्वयं विकसित करना होगा इसके स्वाद को चखने के लिए।
ईश्वर सफाई से प्रेम करता है। पर्यावरण को ज़रूर स्वच्छ रखा जाना चाहिए।
मैं जब भी हाथ धोता हूँ दस्ताने पहन लेता हूँ।
मेरा ध्यान केवल एक सुंदर शहर नहीं है, लेकिन एक ऐसा शहर जो कि अच्छे स्वास्थ्य और साफ-सफाई के मापदंडों पर सुंदर बनाया गया हो।
महात्मा गांधी ने साफ-सफाई पर कभी समझौता किया। उन्होंने हमें आज़ादी दिया। हमें उन्हें एक स्वच्छ भारत देना चाहिए।
मैं ना तो सिगरेट पीता हूँ और ना ही शराब, क्योंकि मेरे स्कूल के मास्टर जी मेरी तीन प्रमुख विशेषता से प्रभावित थे; व्यक्ति में साफ-सफाई, मन में साफ-सफाई; और संयम।
स्वच्छता की शुरुआत मन, विचार और हृदय की पवित्रता के साथ होती है।
मेरा मानना है कि शौचालय मंदिरों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
Note :- कृपया ध्यान दें: इस वेबसाइट का उद्देश्य विद्यार्थियों को नक़ल करना सिखाना नहीं है, बल्क़ि जिन विद्यार्थियों को हिन्दी निबंध लिखने में कठिनाई मेहसूस हो रही हो उनके लिए हैं | विद्यार्थियों से निवेदन है की यहाँ दिए गए निबंदो को पढ़े, समझें और अपने शब्दोँ में खुद से लिखने का प्रयास करें
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | "SWACHH BHARAT ABHIYAN" in Hindi Essay (clean India ) | Swachh Bharat Abhiyan Nibandh in hindi
Here the essay Topic is " स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध" "SWACHH BHARAT ABHIYAN in Hindi Essay" "Swachh Bharat Abhiyan Nibandh in hindi" "Hindi essay on swachh bharat" "hindi, swachh bharat essay in hindi" "essay on swachh bharat in hindi" according to the Teachers, This Essay topic Is Very Important for Student in its Life so Here are Complete Essay On This Topic, U Can Also find other topic Essay In This Blog..swachh bharat in hindi essay, hindi essay on swachh bharat, swachh bharat abhiyan in hindi essay, swachata abhiyan essay in hindi, swachh bharat abhiyan essay in hindi, swachh bharat essay in hindi, essay on swachh bharat in hindi, essay on swachh bharat abhiyan in hindi, swachh bharat abhiyan essay in hindi 500 words,